Breaking NewsBusinessTechTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सांसदों के लिए बने डुप्लेक्स फ्लैट्स का उद्घाटन, 213 करोड़ रुपए आई लागत

देश की राजधानी नई दिल्ली के BD मार्ग पर गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तीन टावर बनाए गए हैं, जिसमें सांसदों के 76 आवास तैयार किए गए हैं। देश के सांसदों के इस नए आवास का उद्घाटन आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इन फ्लैट्स का इस्तेमाल राज्यसभा और लोकसभा के सांसद कर सकेंगे। इसके पहले पीएम मोदी नॉर्थ एवेन्यू में सांसदों के लिए डुप्लेक्स आवास का इनॉग्रेशन भी कर चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, दशकों से चली आ रही समस्याएं टालने से नहीं, उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं। सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, बल्कि यहां दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो कई-कई बरसों से अधूरे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ. बी डी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया।

बता दें कि सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा ऑफिस और पूजा घर अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही उनके दो स्टाफ के लिए अलग स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं। इसमें दो बालकनी दो हॉल 4 टॉयलेट भी शामिल हैं। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि 76 फ्लैट बनाने के लिए 218 करोड़ लागत रखी गई थी।

उल्लेखनीय है कि ये सभी आवास ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर तैयार किए गए हैं। हर टावर में चार लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अलावा दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई गई हैं। गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तैयार यह तीनों टावर सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ हैं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। आग से बचाव के भी सारे प्रबंध किए गए हैं। CPWD द्वारा हर टावर के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं तथा हर टावर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close