Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनराजनीतिवायरलवीडियोव्यापारसिनेमासोशल मीडिया

वेब सीरीज A SUITABLE BOY में मंदिर में शूट किया किस सीन, बीजेपी नेता ने हिंदू भावनाएं आहत करने को लेकर दर्ज कराई FIR

देश में लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक हो या गुजरात सब इस पर कानून बनाने के लिए मसौद तैयार करने में लग गए हैं। लव जिहाद को लेकर अब नया मामला सामने आया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रहे वेब सीरीज A SUITABLE BOY के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस फिल्म में चुंबन वाले दृश्य को लेकर बीजेपी नेता ने रीवा में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे हिंदू भावनाएं आहत हुई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

A SUITABLE BOY वेब सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच में रोमांस को दिखाया गया है। ईशान फिल्म में मान कपूर और तब्बू सईदा कपूर की किरदार निभा रही हैं। इसकी शूटिंग महेश्वर घाट पर हुई है। महेश्वर घाट को रानी अहिल्याबाई होल्कर शिवभक्तों को समर्पित किया था। इसे देखने के लिए विदेशों से भी खूब श्रद्दालु आते हैं। बता दें कि सीरीज में अंतरजातीय प्यार को दिखाया गया है। बीजेपी नेता गौरव तिवारी का आरोप है कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है।

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गौरव तिवारी ने हिन्दू भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य। क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की क्रीएटिव फ्रीडम है आपको नेटफ्लिक्स। हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये एमपी का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है। माफी मांगनी पड़ेगी। गौरव तिवारी ने आगे कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाषाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है। पर नेटप्लिक्स इंडिया इस पावन धरा का उपयोग लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है। आज मैं अपने फोन से इसे हटा रहा हूं।

 

बीजेपी नेता की शिकायत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ए शूटेबल बॉय नामक फिल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है।

 

मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच किसिंग सीन दिखाने को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दू विरोधी कंटेंट दिखाने को लेकर ट्विटर पर #BoycottNetflix भी ट्रेंड कर रहा है। A SUITABLE BOY वेब सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है। इसे नेटफ्लिक्स ने बनाया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close