Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
बीजेपी नेता के बिहार में लव जिहाद कानून बनाने की मांग पर जदयू ने गिरिराज के बयान को गंभीरता से नहीं लेने की कही बात

बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की घोषणा कर रखी है। वहीं हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर सत्ता का सुख भोग रही बीजेपी पार्टी यहां भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में है। बिहार में एनडीए की नई नवेली सरकार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से अपील की है कि लव जिहाद को लेकर कानून बनाया जाए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि यह तो सामाजिक समरसता का विषय है। बिहार सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लव जिहाद पर कानून के जरिए समाज में सद्भाव बनेगा।
मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है… अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/ah7F6wpCOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2020
बीजेपी के वरिष्ठ नेता की इस टिप्पणी के विपरित बिहार में एनडीए की सहयोगी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेते हैं। हालांकि, जदयू नेता ने सीधे तौर पर गिरिराज सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही अपनी बातें कह दीं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के दिए गए बयान पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि ऐसे बयानों का उनकी पार्टी संज्ञान भी नहीं लेती। जनता दल यूनाइटेड ने गिरिराज सिंह के बयानों से पल्ला झाड़ने के साथ संकेत दिया है कि भविष्य में भी विवादास्पद मुद्दों पर पार्टी भाजपा से अलग रहना चाहती है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये बातें शनिवार को जदयू के प्रेस कॉन्फ्रेंस से इतर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। इस दौरान बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर कहा था कि इसे देश के सभी राज्यों में केवल हिंदुओं में नहीं, बल्कि सभी गैर-मुस्लिमों में समस्या के तौर पर देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि केरल में जहां ईसाइयों की बड़ी आबादी है, वहां समुदाय के सदस्यों ने इस घटनाक्रम पर चिंता जताई है। गिरिराज सिंह ने केरल के साइरो-मालाबार चर्च की भी चर्चा की। चर्च की ओर से कहा गया है कि लव जिहाद के नाम पर ईसाई लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की जरूरत है।