Breaking NewsBusinessTechक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
वेब शो के टाइटल चोरी को लेकर मधुर भंडारकर ने करण जौहर की शिकायत करते हुए कहा- मेरा प्रॉजेक्ट बर्बाद न करें

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फिल्ममेकर करण जौहर और प्रोड्यूसर अपूर्व मेहता से उनके अपकमिंग वेब शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स’ का नाम बदलने को कहा है। मधुर भंडारकर के अनुसार, उन्होंने अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट ‘बॉलिवुड वाइव्स’ का टाइटल उन्हें देने से मना कर दिया था। बता दें कि यह टाइटल पिछले चार सालों से मधुर भंडारकर की फिल्म और वेब शो के लिए है। इस पूरे मामले पर मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘करण जौहर आपने और अपूर्व मेहता ने मुझसे बॉलिवुड वाइव्स के टाइटल की मांग की थी, जिससे मैंने इनकार कर दिया था। क्योंकि मेरे प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने इसे द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स करके इस्तेमाल कर लिया। प्लीज मेरे प्रॉजेक्ट को बर्बाद न करें। मेरी आपसे विनम्र अपील है कि आप टाइटल बदल लीजिए।’
Dear @karanjohar U & @apoorvamehta18 had asked me 4 the title #BollywoodWives for web,which I refused,as my project is underway. It is Morally & ethically wrong u to tweak it to #TheFabulousLivesofBollywoodWives. Pls do not dent my project. I humbly request u to change the title.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 20, 2020
मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर करण जौहर को ट्विट करने के अलावा इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) में भी धर्मा प्रॉडक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मधुर भंडारकर की शिकायत के बाद IMPPA ने गिल्ड को लिखा, जिसने जवाब दिया कि उन्होंने करन जौहर को उनके वेब शो के लिए टाइटल जारी नहीं किया है। IMPPA ने इस संदर्भ में धर्मा प्रॉडक्शन और ओटीटी प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर टाइटल बदलने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर करण जौहर और अपूर्व मेहता की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनके वेब शो की बात करें तो इसमें बॉलिवुड की फेमस पत्नियों के बारे में बताया जाएगा कि वे जिंदगी कैसे जीती हैं। बता दें कि मधुर भंडारकर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं, कोई करण जौहर की तरफदारी कर रहा है तो कोई करण जौहर को आरोपी बता रहा है।