Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लगवाया सबसे पहले Covaxin का टीका

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक सुखद खबर मिली है। हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को पहला टीका लगवाया है। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण आज से शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को डॉक्टरों की देखरेख में सबसे पहले टीका लगवाएंगे।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत अग्रणी पंक्ति में शामिल है। भारत की अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन पर देश वासियों की उम्मीदें टिकी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25,800 वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। 20 सेंटरों में से एक पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियरों को यह डोज देने के लिए तैयार है।

 

हरियाणा के गब्बर सिंह के नाम से मशहूर गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ख़ुद पर वैक्सीन का परीक्षण करवाया है। हालांकि वो कई बीमारियों से ग्रसित भी हैं और हाल ही में उनका ऑपरेशन भी हुआ था। ट्रायल से पहले उनके तमाम तरह के टेस्ट किए गए। अब आज उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और इसके रिजल्ट अब आने शुरू हो जाएंगे। भारत बायोटेक वैक्सीन का निर्माण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कर रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close