Breaking NewsBusinessTop NewsTravelWorldगुजरातराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कोरोना वायरस ने मचाया आतंक, अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह तक रहेगा कर्फ्यू

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को हल्के में लेने वाले लोगों को अब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। इसी सिलसिले में गुजरात के अहमदाबाद में बढ़ रहे मामलों को लेकर अलर्ट हुए प्रशासन ने शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा और सोमवार की सुबह तक रहेगा।

 

गुजरात के अहमदाबाद शहर में अब तक कुल 46,022 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, बुधवार तक शहर के 14 इलाकों में छोटे कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। आवासीय क्षेत्रों और अलग-अलग अपार्टमेंट्स, जहां कोविड-19 केसों में बढ़ोतरी हुई है; उन इलाकों में कंटेनमेंट जोन्स लागू किया गया है।अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस ‘पूर्ण कर्फ्यू’ के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी।

बता दें कि गुजरात में वीरवार तक कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,92,982 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,830 हो गई।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close