
कोरोनाकाल में संपन्न हुए आईपीएल से गदगद क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। साल 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीमों की क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया की बुधवार को घोषणा कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने इसकी घोषणा की है। 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।
विदित हो कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट टीमों को शामिल किया जाएगा। बता दें कि यह दूसरा मौका होगा जब राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। इससे पहले, 1998 में पहली बार क्वालालंपुर में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। मेजबान टीम के रूप में इंग्लैंड की महिला टीम ने सीधे ही इस प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, जबकि बाकी छह अन्य टीमें, वे टीमें होंगी जो अप्रैल 2021 के बाद से विश्व टी-20 रैकिंग में टॉप-8 में होंगी और उन्हें सीधे ही इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिल जाएगा।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट हमारे लिए शानदार अवसर है कि हम विश्व स्तर पर महिलाओं के खेल को आगे बढ़ा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में आयी तेजी और पिछले कुछ वर्षों में हमने जो गति हासिल की है उसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं । मैं राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को उनके समर्थन और इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं।’ राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने कहा, ‘‘हम बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के टी20 क्रिकेट की शुरुआत से बेहद खुश हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
बता दें कि कॉमनवेल्थ खेलों में कुल आठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमें भाग लेंगी और इनके सभी मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाएंगे। इसके अलावा बाकी बचे एक स्थान के लिए उस टीम को प्रवेश दिया जाएगा, जो कॉमनवेल्थ गेम्स का क्वॉलिफायर विजेता होगा। इसके प्रारुप और विस्तृत जानकारी की घोषणा बाद में की जाएगी। क्वालीफाई करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट के जुड़ने से सभी खिलाड़ियों और खेल पर बड़ा असर पड़ेगा। मुझे इन खेलों का हिस्सा बनने की उम्मीद है। हम चाहेंगे कि इसमें कुछ शानदार मैच हों।’ बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही हैं। ऐसे में तीनों टीमों का इन खेलों में शामिल होना तय माना जा रहा है।