Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
कंगना राणावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- इंदिरा गांधी के साथ रानी लक्ष्मीबाई का बर्थडे आना कांग्रेस की है हेराफेरी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जन्मतिथि को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने रणनीति के तहत इतिहास में हेराफेरी कर रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस उसी दिन बताया है, जिस दिन इंदिरा गांधी की जयंती आती है। बता दें कि अभिनेत्री कंगना राणावत ने एक ट्विटर यूजर के उस कमेंट पर यह रिएक्शन दिया, जिसने 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस बताए हुए श्रद्धांजलि दी थी।
Not sure about it, ancient Indians didn’t follow Christian calendar, problem with our history is that it’s so warped by congress that hard to trust anything added later,also for LaxmiBai birthday to land on the same day as Indira Gandhi seems like one more manipulative strategy.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 19, 2020
कंगना राणावत ने अपने ट्वीट में लिखा, “इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। प्राचीन भारतीय ईसाई कैलेंडर का इस्तेमाल नहीं करते थे। दिक्कत यह है कि हमारे इतिहास को कांग्रेस ने इस कदर विकृत कर दिया है कि बाद में जोड़ी गई किसी भी चीज पर भरोसा करना मुश्किल है। साथ ही लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस उसी दिन आना, जिस दिन इंदिरा गांधी का आता है, ऐसा लगता है कि यह हेराफेरी की रणनीति है।”
आज देवी लक्ष्मीबाई की तथाकथित सालगिरह पे ये कविता सुने, जो स्वयं एक देवी ने लिखी है जो कविता लिखती भी हैं और उनका नाम भी कविता है #RaniLakshmibai https://t.co/edcaziumbs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 19, 2020
अपने विवादित बयानों को लेकर अभिनेत्री कंगना राणावत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस ने कंगना राणावत के खिलाफ राजद्रोह केस में अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तीसरी बार समन भेजा है। दोनों को 23-24 नवंबर को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने को कहा गया है।