Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाने का दिया आदेश

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर दिल्ली सरकार ठोस निर्णय लेती नजर आ रही है। दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब राजधानी में केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि अभी तक मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली में 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान था। लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे चार गुणा बढ़ाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक के बाद इसका ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर माननीय लेफ्टिनेंट गर्वनर से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। हम इस बात पर सहमत थे कि ऐसा तंत्र बनाया जाए जिससे लोग मास्क न उतारें। इसी के तहत हमने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने को 500 से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का फैसला किया है।’

 

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के खराब प्रबंधन को लेकर आठ दिन बाद ही केजरीवाल सरकार को दूसरी बार फटकार लगाई। गुरुवार को हाईकोर्ट ने दोहराया कि दिल्ली सरकार कोरोना मैनेजमेंट के लिए जरूरी कदम उठाने में लीपापोती कर रही है। हाई कोर्ट ने कहा, ‘आपने आज केंद्र के साथ बातचीत शुरू की है जबकि आपको यह पहले करना चाहिए था। हम यह नहीं कह रहे कि आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, पर जो कर रहे हैं, वह काफी नहीं है।’

विदित हो कि देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बेहद चिंताजनक हो रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। बता दें कि बीते 24 घंटे में यहां 7486 नए केस आए और 131 मौतें हुईं। नवंबर के 18 दिनों में यहां 1.16 लाख केस आए हैं, यानी रोजाना औसतन छह हजार से ज्यादा। इस दौरान यहां 1381 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े देश के अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। फिलहाल राजधानी में 5 लाख के पार केस हो चुके हैं। वहीं, कुल 7943 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close