Breaking NewsBusinessTechTop Newsक्राइमछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

सुशांत केस में YouTuber ने फेक न्यूज से कमाए 15 लाख रुपए, अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर ठोका 500 करोड़ का मानहानि का केस

राशिद सिद्दीकी नाम के यूट्यूबर पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 500 करोड़ रुपए के मानहानि का केस किया है। इस यूट्यूबर पर आरोप है कि इसने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े फर्जी वीडियो पोस्ट किए थे और अक्षय कुमार पर रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने में मदद करने का आरोप लगाया था। साथ ही दावा किया था कि अक्षय कुमार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से गुपचुप बात कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और एक्टर अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने दावा किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत को ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ मिलने के बाद से खुश नहीं थे। इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा कंटेंट चलाकर इस यूट्यूबर ने महज चार महीने में 15 लाख रुपए की कमाई की। 25 साल का यह युवा बिहार का रहने वाला है और सिविल इंजीनियर है। यह यूट्यूब पर एफएफ न्यूज नाम से चैनल चलाता है। यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, ‘अभिनेता की मौत को पैसे कमाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि लोग इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए बेताब थे। एक बार जब मीडिया ने अलग-अलग एंगल से रिपोर्ट करना शुरू कर दिया, तो YouTubers ने भी मौका देखकर फेक न्यूज पोस्ट करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुंबई पुलिस की इमेज खराब की और लॉकडाउन के दौरान खूब पैसा कमाया।’

इससे पहले मुंबई साइबर पुलिस ने दिल्ली के वकील विभोर आनंद को गिरफ्तार किया था। आनंद पर राजपूत की मौत से संबंधित फेक वीडियो पोस्ट करने और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को अपशब्द कहने का आरोप है। एडवोकेट आनंद को भी इन वीडियो से हजारों सब्सक्राइबर मिले।

बता दें कि सुशांत की मौत के केस में फर्जी खबरें फैलाने को लेकर शिवसेना के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने यूट्यूबर के खिलाफ केस फाइल किया तो पुलिस हरकत में आई। जांच के दौरान पता चला कि यह यूट्यूबर सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने में कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सिद्दीकी के यूट्यूब चैनल पर कुछ ही महीनों में सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख से बढ़कर 3.70 लाख से ज्यादा हो गई। मई में इस यूट्यूबर की कमाई महज 296 रुपए हुई थी। वहीं, सितंबर में इसने 6,50,898 रुपए कमाए।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close