Breaking NewsBusinessTop Newsछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

सलमान खान के ड्राइवर और दो अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सलमान ने खुद को किया क्वारेंटाइन

बॉलीवुड में मशहूर गायिका कनिका कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी, दिग्गज अभिनेता किरण कुमार, अनुपम खेर के भाई राजू खेर सहित उनकी मां और भाभी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब कोरोना वायरस दबंग अभिनेता सलमान खान के स्टाफ तक पहुंच गया है। बता दें कि सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सलमान खान ने सावधानी बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए स्टाफ को बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

फिलहाल सलमान खान टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग भी कर रहे थे। इन दोनों पर ही सलमान खान के आइसोलेट होने का प्रभाव पड़ सकता है। अब देखना होगा कि सलमान बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगे या नहीं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close