Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशराजनीतिवायरलव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर दिया बड़ा बयान, लोग करने लगे तारीफ

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण 20 नवंबर से शुरू होगा। हरियाणा के गृहमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘मैंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन परीक्षण में खुद पर टीका लगवाने के लिए पहले वालंटियर के तौर पर पेशकश की है।’ देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25,800 वालंटियरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। 20 सेंटरों में से एक पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियरों को यह डोज देने के लिए तैयार है। कोवैक्सीन रिसर्च के को-इन्वेस्टिगेट डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि तीसरा फेज शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। इस फेज में स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियनों के अलावा कंट्रोलड शुगर, बीपी, हार्ट, दमा के मरीज भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
Trial for third phase of Covaxin a coronavirus vaccine product of Bhart Biotech to start in Haryana on 20th November. I have offered myself as first volunteer to get vaccinated .
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 18, 2020
बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस माह के शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के संकेत दे दिए थे। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को वैक्सीन का टीकाकरण करने के लिए प्लान बनाने के आदेश दिए थे। अनिल विज ने कहा कि इंडियन मेडिकल काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की ओर से वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 25 हजार लोगों में वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है।
Haryana Health Minister Anil Vij offers to be the first volunteer for the third phase trial of Covaxin, which will start in the state on 20th November.#COVID19 pic.twitter.com/36L0JsAE3i
— ANI (@ANI) November 18, 2020
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस तेजी से अपना प्रभाव दिखा रही है। हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है। गत दिवस हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पांच सरकारी व तीन प्राइवेट स्कूलों के 80 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, झज्जर में भी निजी व सरकारी स्कूलों के 34 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिवाली के बाद से भारत में कोरोना मामलों में तेज उछाल देखने को मिला है। बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना मामलों की संख्या 89 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।