Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldछोटा पर्दादेशपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को election commission ने नियुक्त किया पंजाब राज्य का ‘आइकॉन’

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस फैलने के दौरान देशव्यापी घोषित लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद यूएन से सम्मान मिलने के बाद अब देश में भी एक बहुत बड़े सम्मान से नवाजे गए हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग ने उन्हें पंजाब का राज्य ‘आइकॉन’ नियुक्त किया है। इसकी जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी। जारी बयान में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था। भारतीय निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।

अब अभिनेता सोनू सूद पंजाब राज्य में चुनाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाएंगे। अभिनेता सोनू सूद ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को एक खास संदेश देते हुए सभी से दिमाग से वोट देन की अपील की थी। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम किया है। लेकिन उनकी एक अलग पहचान उस वक्त बनी, जब उन्होंने और उनकी टीम ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की। लोगों ने उन्हें मजदूरों और कामगारों का मसीहा तक कहा। कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने कहा था कि वह अपनी आत्मकथा लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘मैं मसीहा नहीं हूं’ है।

 

प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद को ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने दिया है। ये सम्मान मिलने पर सोनू सूद ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वह यूएनडीपी और इसके प्रयासों को भी सपोर्ट करेंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close