Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
दीवाली की रात पटाखे से झुलसी BJP M.P रीता बहुगुणा जोशी की 6 वर्षीय पोती की इलाज के दौरान मौत

शासन-प्रशासन द्वारा दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर कुछ जगह प्रतिबंध लगाया गया था तो अन्य जगह सावधानीपूर्वक आतिशबाजी करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए थे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत पटाखे से जलने से हो गई। अस्पताल में 6 वर्षीय बच्ची का इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसे सुबह ही इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।
रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज से बीजेपी सांसद हैं। उनके बेटे मयंक जोशी की 6 वर्षीय बच्ची दिवाली की रात छत पर बच्चों के साथ खेल रही थी कि अचानक एक पटाखा फटने से हादसा हो गया, पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई। बच्ची ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखी थी जिससे बच्ची बुरी तरह से आग से झुलस गई और 60% हिस्सा जल गया। बच्ची की हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया। बच्ची को एयर ऐंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया था। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज में हड़कंप मच गया। लोग बीजेपी सांसद के घर पहुंचने लगे। दिल्ली से बच्ची का शव भी उसके घर लाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगाया था। दिवाली के एक दिन पहले से लेकर 30 नंवबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर बैन लगा हुआ है। पटाखे जलाने पर प्रतिबंध का आदेश एनजीटी ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर किया था।