Breaking NewsGamesIPL 2020Top NewsWorldक्राइमखेलछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
कांग्रेस नेता डॉ उदित राज ने विराट-अनुष्का के समर्थन में किया ट्वीट, मगर विराट की कुत्ते से तुलना पर भड़के फैंस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर एक विवादित ट्विट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कांग्रेस नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। डॉ उदित राज ने ये ट्वीट वैसे तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के समर्थन में किया था, किंतु इसकी शब्दावली को लेकर फैंस गुस्सा हो गए। उन्होंने ट्विटर पर कोहली को अनुष्का शर्मा का पैट/पालतू बता दिया। इसके बाद फैंस उन पर भड़क गए।
विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी।हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई।ये इंसान नही हो सकते।कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं ।कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नहीं है। कुत्ता से ज्यादा वफादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे, लफंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता खतरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहां के मूल निवासी हो कि नहीं?’
उन्होंने आगे लिखा- विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्विटर पर भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके खिलाफ कार्यवाही अभी तक नही हुई। ये इंसान नही हो सकते। कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं। कुत्ता से ज्यादा वफादार कोई नही।
Happy Diwali 🙏🏻 pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फैंस और अपने चाहने वालों को शनिवार को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो ट्विट किया था। इस वीडियो मैसेज में दीपावली पर पटाखे ना जलाने की अपील की गई है। कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा कि उन्होंने त्योहार को लेकर यह बात कही तो कुछ ने उनकी पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी निशाना बना लिया। अब उदित ने अनुष्का के सपॉर्ट में ट्वीट किए, लेकिन उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। यह बात क्रिकेटर के फैंस को नागवार लगी और उन्हें लोग ट्रोल करने लगे।