Breaking NewsTechTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

नीतीश कुमार के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने तंज भरे अंदाज में दी CM बनने की बधाई, विवाद शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बन एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को तंज भरे लहजे में बधाई देते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

प्रशांत किशोर ने ट्विट के जरिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, ”सीएम के रूप में एक थके हुए और राजनीतिक रूप से कमजोर नेता के साथ, बिहार को खुद को कुछ और सालों के अभावग्रस्त शासन के अप्रिय स्थिति के लिए तैयार करना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान चुप रहे और 20 जुलाई के बाद उन्होंने आज ट्वीट किया। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रशांत किशोर ने जेडीयू से अलग हो गए थे और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था। प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी जैसे गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close