Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया
RSS के कार्यों से प्रभावित हो ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना काल में देशव्यापी घोषित लॉकडाउन में चलाए गए सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फरेल एओ ने रविवार को संघ मुख्यालय पहुंचकर सर संघचालक मोहन भागवत से एक सुखद मुलाकात की। इस दौरान उच्चायुक्त ने स्मृति मंदिर का भी दौरा किया। ऑस्ट्रेलिया के भारत में राजदूत बैरी ओ फरेल एओ इस दौरान संघ के सेवा कार्यों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए उत्सुक रहे। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने उन्हें संघ के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बता दें कि RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत से किसी विदेशी राजदूत की यह पहली भेंट नहीं है। इससे पहले, जुलाई 2019 में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने नागपुर के संघ मुख्यालय का दौरा कर सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी।
राष्ट्रीय संवयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फरेल एओ (साभार: सोशल मीडिया)
संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फरेल एओ
ने ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस कोविड-19 के दौरान समुदाय की सक्रिय तौर पर मदद कर रहा है। मैंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की जिन्होंने उन राहत कदमों के बारे में जानकारी साझा की जो संगठन ने इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरे भारत में उठाये हैं।’’
The @RSSorg has been actively supporting the community during #COVID19. I met with Sarsanghchalak Dr Mohan Bhagwat who shared the relief measures the organisation has adopted across 🇮🇳 during these challenging times. pic.twitter.com/2LhniF2ven
— Barry O’Farrell AO (@AusHCIndia) November 15, 2020
संघ के सूत्रों का कहना है कि संगठन इस दिशा में व्यापक आउटरीच कार्यक्रम चला आ रहा है। विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों के साथ संघ संवाद पर जोर दे रहा है, ताकि संघ के बारे में दुनिया के लोग अधिक से अधिक जान सकें। इससे संघ को लेकर विरोधियों की ओर से फैलाई गईं गलतफहमियां भी दूर होंगी।