Breaking NewsBusinessGamesTechTop NewsWorldखेलदेशनई दिल्लीवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

PUBG ने की Microsoft के साथ बड़ी डील, पब्जी खेलने वाले हो जाएं तैयार

त्यौहारों की खुशियों के दौरान PUBG खेलने वालों के लिए एक और अच्छी खबर आ ही गई है। जानकारी के मुताबिक, PUBG ने दोबारा देश में रिलॉन्च की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। डेटा प्रोटेक्शन के लिए PUBG ने दुनिया के दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है। बहुत जल्द PUBG रिलॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

टेक वेबसाइट बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक PUBG ने भारतीय यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस अजूरे (Azure) को चुना है। PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से सेटअप तैयार किया जा रहा है ताकि यूजर्स के डेटा को देश में ही रखा जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार PUBG खेलने के लिए यूजर को नए वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। ये प्रोसेस भारतीय यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए ही शुरू किया जा रहा है।

बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद मोदी सरकार ने 224 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। भारत सरकार ने आईटी एक्ट के आर्टिकल 69ए के तहत इन ऐप्स को बैन किया था। बैन के बाद सबसे पहले PUBG Mobile को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया था। इसके बावजूद गेम चल रहा था। फिर इसके सर्वर को ही बंद कर दिया गया जिससे पब्जी खेलने वाले खासे परेशान हो रहे थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close