Breaking NewsBusinessTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

दिवाली में पटाखों पर बैन पर कंगना राणावत ने कहा- फिर तो ईद पर जानवरों की कुर्बानी पर भी लगे रोक, विवाद शुरू

देश में जहां हर कोई दीपावली के उत्सव में मुग्ध रहा, वहीं कुछ लोगों का मजा इसलिए किरकिरा हो गया क्योंकि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन द्वारा कई जगह पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस क्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेत्री कंगना राणावत ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दीपावली पर पटाखे बैन किए जा रहे हैं तो फिर क्रिसमस पर पेड़ काटे जाने पर रोक लगाई जाए और ईद पर जानवरों की कुर्बानी पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्वीट में लिखा, ‘चलिए दिवाली को पटाखा मुक्त बनाते हैं, क्रिसमस पर पेड़ नहीं काटते हैं और ईद को जानवरों पर क्रूरता मुक्त करते हैं…क्या सभी जागरुक लिबरल्स मुझसे सहमत हैं? अगर नहीं तो यह देखना आसान है कि आप क्या चाहते हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि आप क्या और कैसे चाहते हैं। अपने आप से पूछें कि आपकी काली इच्छाओं के पीछे क्या कारण हैं।’

बता दें कि कंगना राणावत ने शहजाद पूनावाला के ट्वीट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यह ट्वीट किया है। दरअसल, शहजाद ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अगर पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली बिना पटाखों के मनाई जाएगी तो क्रिसमस भी पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ काटे बिना मनाया जाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि यह ट्वीट हर एक ‘उदारवादी’ देखे और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे।’

 

इस नए विवाद पर राहुल सैनी नाम के एक यूजर ने लिखा है,’मामला पटाखे बैन करने का नहीं है, बात है हिन्दू त्योहारों को बैन करने की। लिबरल्स का चरणबद्ध एजेंड़ा बहुसंख्यकों के खिलाफ है। जब आपको पटाखा फोड़ता बच्चा अपराधी और बम फोड़ता आतंकवादी भटका हुआ नौजवान लगने लगे, तो समझिये आप बुद्धिजीवी हो गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा है,’भारत एक ऐसा देश है, जहाँ ‘पटाखा’ फोड़ने वालो का धर्म पता है.. लेकिन ‘बम’ फोड़ने वालो का धर्म आज भी रहस्य है..’

वहीं दूसरी तरफ, नसर नाम के एक यूजर ने कहा है,’मैडम,भारतीय राजनीति की नश पकड़ ली है आपने, बहुत आगे जाओगी, राजनीति में अभी आप जैसे लोगो का बोलबाला है (भारतीय सरकार आपकी है ,अपील कीजिए ईद में ही क्यों हमेशा के लिए जानवरो की हत्या बंद कर दें) करना है नहीं, लेकिन घटिया राजनीति करनी है। अमित चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा है,’समय आ गया है वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाए जाएं। साल के एक दिन दीवाली पर रोक लगाना/भड़ास निकालना, बौखलाहट के सिवा और कुछ नही है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत की आगामी फिल्मों की बात की जाए तो इनकी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होगी जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा जल्द ही कंगना राणावत फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू करेंगी जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के किरदार में दिखाई देंगी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close