Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी द्वारा शिवसेना को ‘शव सेना’ कहना पड़ा भारी, शिवसेना ने किया पलटवार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में उसके खराब प्रदर्शन को लेकर कटाक्ष किया और उसे ‘शव सेना’ कहा था। शिवसेना ने अमृता फडणवीस की ‘शव सेना’ संबंधी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि वर्णमाला का हर अक्षर महत्वपूर्ण होता है। शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे, जो विधान परिषद में उप सभापति भी हैं, ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने नाम से ”अ” अक्षर को ‘मृत’ अवस्था में मत ले जाइए। अपने नाम अमृता में ”अ” के महत्व को समझिए।”

 

बता दें कि अमृता फडणवीस ने ट्वीट किया था, ‘‘वास्तव में चल क्या रहा है? शव सेना ने बिहार में अपनी ही सहयोगी (कांग्रेस) को खत्म कर डाला। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे महाराष्ट्र को कहां ले जा रहे हैं, लेकिन बिहार को सही जगह पर लाने के लिए धन्यवाद।” विदित हो कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी थे, जहां भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है।
शिवसेना ने बिहार में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपना खाता भी खोलने में नाकाम रही और उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई।

 

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस महाराष्ट्र सरकार पर टिप्पणी करती रहती है। पिछले महीने अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर राज्य में मंदिर ना खोलने पर उद्धव ठाकरे की सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि महाराष्ट्र में बार और शराब की दुकानों को खोलने की छूट है, लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में हैं। भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close