Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शिकायत पर समाजसेवी हर्ष छिकारा गिरफ्तार, फैंस ने जताया विरोध

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सपना चौधरी और वीर साहू ने 21 दिन पहले हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले हर्ष छिकारा ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा था कि महज मां बनने की बधाई देने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर समाजसेवी हर्ष छिकारा ने जमकर भड़ास निकाली थी। हर्ष छिकारा ने कहा था कि पुलिस ने सपना के पति वीर साहू पर मामला दर्ज करने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जबकि मुझे पुलिस थाने में बुलाया गया। सपना चौधरी की सरकार में पैठ है इसलिए पुलिस मुझ पर दबाव बना रही है. पुलिस ने दोनों को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हर्ष छिक्कारा और नवीन पंघाल को हांसी पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए
हरियाणवी कलाकार नवीन नारू ने कहा कि हर्ष छिकारा हमेशा सोशल सर्विस में अग्रणी रहते हैं। हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल के अधिवक्ता पवन कुमार रापड़िया ने बताया की सोशल मीडिया पर ऐसे बधाई देना किसी तरह का जुर्म नहीं है। पुलिस ने मामले में बीती रात ही आईटी एक्ट भी जोड़ दिया है। हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल को शामिल तफ्तीश के लिए बुलाया गया था और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को तय की है। इस तरह दबाव में की गई कार्रवाई को देखते हुए हर्ष छिकारा के फैन्स ने खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और हांसी लघु सचिवालय के सामने सपना चौधरी और वीर साहू का पुतला फूंका।
सपना चौधरी अपने पति वीर साहू के साथ (फाइल फोटो)
इस पूरे घटनाक्रम की बात की जाए तो सपना चौधरी के मां बनने पर हर्ष छिकारा ने फेसबुक पर बधाई देते हुए एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट किए थे। इसके बाद सपना चौधरी के पति वीर साहू नवीन पंघाल द्वारा सोशल मीडिया पर चुनौती देने पर अपने समर्थकों के साथ महम चले गए थे। तब महम थाने में वीर साहू और करीब 70 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और बीते 15 अक्टूबर को वीर साहू और सपना चौधरी ने हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल के खिलाफ धमकी देने और आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में मामला दर्ज करवा लिया दिया गया।