Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजा के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। यहां रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकिया निकलेंगी। बता दें कि इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं। रामलला के सामने दीप जलाकर सीएम योगी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी अयोध्या पहुंची हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, रघुनंदन के स्‍वागत को अयोध्‍या में संस्‍कृतियों की सतरंगी छटा बिखरेगी। गुजरात से लेकर बुंदेलखंड तक 7 अनूठी संस्‍कृतियों के दर्शन सरयू तट पर एक साथ होंगे। योगी सरकार ने दीपोत्‍सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखण्‍ड, ब्रज और बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों के साथ ही स्‍थानीय कलाकारों को भी अयोध्‍या आमंत्रित किया है।

पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ”प्रभु श्री राम एवं माता सीता की चरणरज से पावन हुई धर्मनगरी श्री अयोध्या जी की प्रांजल धरा को मेरा सादर प्रणाम। भव्य पूजन कार्यक्रम व दीपोत्सव में सहभागी बनने के परम सौभाग्य की प्राप्ति से मन आह्लादित है।”

रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा अचर्ना करने के बाद सीएम योगी ने रामलीला के पात्रों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम योगी अयोध्या में एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री नयी परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ ही वर्तमान विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।

बता दें अयोध्या में सरयू नदी तट को 5.51 लाख दीयों से सजाया जाएगा। जब सूर्यास्त पर सरयू नदी में भव्य आरती होगी तब आगामी राममंदिर निर्माण स्थल पर भी 11000 दीये जलाये जाएंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close