Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडिया

इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसलमेर में सैनिकों के साथ मनाएंगे दीवाली

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली भारतीय सेना के जवानों के साथ मना सकते हैैं। पीएम मोदी इस बार राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर दीवाली मना सकते हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी इस मौके पर उनके साथ रह सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी प्रत्येक दिवाली सरहद पर डटे सैनिकों के साथ मनाते हुए देश के जवानों का हौंसला अफजाई करते रहे हैं। इस बार भी उनका सैनिकों के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस बार वे सरहद पर बनी लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे। इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

भारतीय जवानों को मिठाई देते हुए पीएम मोदी (फाइल फोटो)

विदित हो कि लोंगेवाला पोस्ट वही जगह है, जहां पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1965 में भीषण युद्ध हुआ था। उस वक्त पोस्ट की सुरक्षा में तैनात पंजाब रेजिमेंट के 120 जवानों से हमले के लिए आ रहे पाकिस्तान के 3 हजार जवानों को मार भगाया था। बता दें कि बाद में सुपरहिट फिल्म बॉर्डर भी बनी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर जवानों के बीच जाकर दिवाली मना चुके हैं। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाते हुए उनके साथ वक्त बिताते हैं और मिठाई खिलाते हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने लेह में अचानक पहुंचकर देश-दुनिया को चौंका दिया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close