Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

अर्णब गोस्वामी की जमानत पर ट्वीट करने पर कुणाल कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार की शाम को जमानत मिल गई है। जमानत मिलते ही तलोजा जेल से बाहर आकर अर्णब गोस्वामी सीधे अपने स्टूडियो पहुंचे। जहां रिपब्लिक टीवी के वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ललकारते हुए कहा कि खेल तो अब शुरू हुआ है। महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की तरफ से ठोस प्रतिक्रिया आने से पहले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अर्णब गोस्वामी को टारगेट करते हुए सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक विवादित ट्विट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरीके से कुणाल कामरा के ट्विट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे।

अब स्‍टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा सुप्रीम कोर्ट की आलोचना वाले ट्वीट के लिए आपराधिक अवमानना के आरोपो का सामना करना होगा। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट के लिए कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस चलाने की सहमति दी है। अटॉर्नी जनरल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह समय है कि लोग इस बात को समझें कि सुप्रीम कोर्ट पर अकारण हमला करने से सजा का सामना करना पड़ सकता है‌।’ उन्‍होंने कहा कि कॉमेडियन के ट्वीट न केवल ‘खराब टेस्‍ट’ के थे बल्कि यह साफ तौर पर हास्‍य और अवमानना के बीच की लाइन को पार कर गए थे।’

 

अटॉर्नी जनरल ने आगे कहा, ‘यह ट्वीट सुप्रीम कोर्ट और इसके न्‍यायाधीधों की निष्‍ठा का घोर अपमान है।’ आजकल लोग खुले तौर पर और ढिठाई के साथ सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते है और वह मानते हैं कि यह अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता है।’ गौरतलब है कि भारत के शीर्ष विधि अधिकारी की यह सहमति लॉ स्‍टूडेंट शिरांग कटनेश्‍वरकर और दो वकीलों के उन्‍हें इस बारे में लिखे जाने के 24 घंटे से कम समय में आई है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत के आदेश के बाद कुणाल कामरा ने यह भी ट्वीट किया था कि कुणाल कामरा ने ट्वीट किया कि जिस गति से सुप्रीम कोर्ट ने “राष्ट्रीय महत्‍व” के मामलों में काम करता है, यही वह समय है, जब हमें महात्मा गांधी की फोटो को हरीश साल्‍वे की फोटो से बदल सकते हैं।

एक अन्य ट्वीट में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा कि डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वो फास्ट ट्रैक्ड हैं। जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएंगे, सर्व होने की तो बात ही नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि कुणाल कामरा ने देश में अमीर और गरीब लोगों को मिलने वाले न्याय को लेकर यह ट्विट किया है।

बता दें कि कुणाल कामरा और अर्णब गोस्वामी के बीच ‘तू-तू मैं-मैं’ लंबे समय से चली आ रही है। 28 जनवरी को कुणाल कामरा ने इंडिगो की मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को ‘कायर’ कहकर भड़काने का प्रयास किया था। हंगामे पर संज्ञान लेते हुए इंडिगो समेत कई फ्लाइट्स ने उन पर 6 महीने की पाबंदी लगाई थी। पत्रकार अर्नब गोस्वामी के जन्मदिन पर भी कुणाल कामरा, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ उन्हें चप्पल गिफ्ट करने पहुंचे थे। इसको लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट में अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी और दो आरोपियों को 50,000 रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close