Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने के बाद मुंबई नगरी में आत्महत्या करने का एक सिलसिला शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, काई पो चे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के सह-कलाकार रहे अभिनेता आसिफ बसरा ने भी आत्महत्या कर ली है। आसिफ ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड स्थित एक कैफे के पास सुसाइड किया है।
आसिफ बसरा द्वारा सुसाइड करने का कारण अब तक सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आसिफ अपनी एक विदेशी महिला मित्र के साथ किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
बता दें कि वरिष्ठ अभिनेता आसिफ बसरा को कई सारे टेलीविजन सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा हिचकी, काई पो छे, पाताल लोक, होस्टेजेस, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।