Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनने से कर रहे इंकार, बिहार की राजनीति में मचा हड़कंप

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में महागठबंधन की सीटें कम रहने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल के हालात में नामुमकिन है। किंतु एनडीए को बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री बनने के प्रति अनिच्छा जताई है। इससे बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम में अपनी पार्टी जदयू के खराब प्रदर्शन से नीतीश कुमार बहुत दुखी हैं। हालांकि भाजपा नेता नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने लिए समझा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने पूरा आश्वासन दिया है कि वह पहले की तरह पूर्ण स्वतंत्रता के साथ अपनी सरकार चला सकते हैं।
जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री @narendramodi जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 11, 2020
विदित हो कि बुधवार को बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता सर्वोपरि है। मैं एनडीए को बहुमत देने के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए 125 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन है। इसमें भाजपा के खाते में 74, जदयू के पास 43 और वीआईपी-हम के पास 4-4 सीटें हैं। सूत्र के मुताबिक, भाजपा इस बार शिक्षा के साथ गृह मंत्रालय जैसा अहम पोर्टफोलियों मांग सकती है। नई सरकार के दिवाली के बाद शपथग्रहण की संभावना है।