Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ओवैसी की पार्टी की जीत को बिहार के लिए बताया सांप्रदायिक खतरा, विवाद शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से जहां एनडीए गदगद दिखाई दे रही है वहीं बीजेपी के नेताओं की जुबानी फिसलना जारी है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को मिली जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी की पार्टी का बिहार में चुनाव जीतना सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के बराबर है।
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश बाबू को इस माहौल को खराब करने वालों पर पैनी नजर रखनी होगी। गौरतलब है कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआई को इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीती हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी ने चुनाव जीतने के बाद कहा है कि मेरा समर्थन कांग्रेस को है और कांग्रेस से मुस्लिम लीग संबंध रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
गिरिराज सिंह ने बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने 1 साल पहले ही बोल दिया था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा ऐसे में बिहार के लोगों के मन में कोई भ्रम नहीं था। गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे नेताओं ने तय किया था कि सीएम को लेकर नीतीश कुमार ही होंगे ऐसे में मैं भी वही बोलूंगा जो वह बोलेंगे।