Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक सामग्री दिखाने पर एकता कपूर के खिलाफ चलेगा मुकदमा

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर, निर्देशक एकता कपूर को इंदौर की हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। एकता कपूर पर एक वेब सीरीज में भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने को लेकर इंदौर हाइकोर्ट में मुकदमा चलेगा। बता दें कि पिछले दिनों एकता कपूर ने एक वेब सीरीज बनाई थी, जिसमें सेना के संबंध में आपत्तिजनक तथ्य दिखाने का आरोप लगा था। इससे नाराज एक व्यक्ति ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। याचिकाकर्ता ने लोगों की भावनाएं भड़काने सहित अन्य धाराओं में एकता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब जांच में सहयोग के लिए एकता कपूर को इंदौर आना पड़ेगा।
फिल्म स्टार जितेंद्र कुमार की बेटी एकता कपूर ने हाई कोर्ट में इस मामले को चुनौती दी थी। उनके वकील ने कहा था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वकील ने यह भी आरोप लगाया कि जांच और पक्ष सुने बगैर पुलिस ने जबरन मामला दर्ज किया था। इसे निरस्त किया जाना चाहिए। शिकायतकर्ता और पुलिस की ओर से कहा गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री भी बगैर संपादित पेश की जा रही है। इसलिए निर्माता-निदेशकों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।
हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की खंडपीठ ने विस्तृत फैसला दिया। पुलिस की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पैरवी की।