Breaking NewsTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जेएनयू में करेंगे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बृहस्पतिवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम के इस ऐतिहासिक होने वाले कार्यक्रम से पहले जेएनयू कैंपस में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं बुधवार को एबीवीपी छात्र संगठन ने साबरमती ढाबा से विवेकानंद प्रतिमा तक सम्मान यात्रा निकाली। कुलपति ने अपने बयान में बताया कि पीएम मोदी 12 नवंबर को शाम 6:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण वीडियो-सम्मेलन के माध्यम से करेंगे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा है कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत और संदेश आज भी देश के युवाओं को राह दिखाते हैं। भारत को गर्व है कि यहां पैदा हुई उनके जैसी महान शख्सियत आज भी दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श जितने उनके जीवनकाल में प्रासंगिक थे वह आज भी हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close