Breaking NewsBusinessLife StyleTop NewsWorldछोटा पर्दादेशनई दिल्लीवायरलवीडियोव्यापारसोशल मीडिया
अंश फाउंडेशन ने कलाकार रूपचंद के सानिध्य में ‘क्रिएटिव सोच कैसे बनाएं’ विषय पर आयोजित किया वेबिनार

अंश फाउंडेशन द्वारा लोगों में एक विशेष नज़रिया विकसित करने के लिए 7 नवंबर को एक खास वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय था ‘क्रिएटिव सोच कैसे बनाएं।’ बता दें कि इस वेबिनार के वक्ता प्रसिद्ध कलाकार रूपचंद जी रहे।
रूपचंद जी ने बताया कि हर इंसान की अपनी क्रिएटिविटी होती है। इसका उम्र, धन से कोई सम्बन्ध नहीं होता है। एक बच्चे से लेकर एक आदमी तक हर किसी की अपनी विशेष सोच होती है बस उसे बाहर लाना होता है। जिसके लिए ज़रूरत होती है कि हम अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर ध्यान दें, नए लोगों से बात करें, नए विषयों पर अध्ययन करें, जितना हम हर चीज को ध्यान से देखेंगे उतना ही हम उसके अलग पहलुओं को जान सकते हैं।
वेबिनार के वक्ता रहे प्रसिद्ध कलाकार रूपचंद जी (फाइल फोटो)
क्रिएटिव सोच के लिए हमें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए। जिससे हम नए ट्रेंड्स एवं वीडियो द्वारा कुछ नया सोच सकें । इस सेशन में अधिक मात्रा में युवाओं की भागीदारी रही और यह सत्र बहुत ही लाभदायक रहा। बता दें कि अंश फाउंडेशन की संस्थापक अंजली गुप्ता द्वारा संगठन के फेसबुक पेज पर समय समय पर सामाजिक हित एवं बौद्धिक विकास में ऐसे वेबिनार का आयोजन कराया जाता रहा है। जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके ।
फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/officialanshfoundation/videos/832271097540903/
संगठन वेबसाइट –
http://Www.anshfoundation.org.in