Breaking NewsBusinessTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
बॉलीवुड सिंगर ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए उन्हें जेल में रखने पर जताया एतराज़

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी 2018 के एक मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप को लेकर जेल में बंद हैं। सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी को लेकर चर्चा जारी है और लोग पक्ष-विपक्ष में टिप्पणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए उन्हें जेल में रखने पर एतराज़ जताया है।
All those people smacking their lips, justifying #ArnabGoswami being denied bail & being housed in a jail inhabited by terrorists & underworld goons, please know that you are no different from ‘fascists’. You endorse ‘political vendetta’. That’s sick, 2 wrongs don’t make a right
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 10, 2020
फीमेल सिंगर सोना महापात्रा ने अर्णब गोस्वामी के समर्थन में ट्विट करते हुए लिखा- वे सारे लोग जो अपने होंठों से चटखारे लेते हुए अर्नब गोस्वामी को ज़मानत ना मिलने और उन्हें ऐसी जेल में रखने का समर्थन कर रहे हैं, जहां आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड के गुंडे बंद हैं, तो आप भी फासिस्टों से कम नहीं हैं। आप राजनीतिक बदले को हवा दे रहे हैं। यह बीमार मानसिकता है। दो ग़लत बातों को मिलाकर एक सही नहीं किया जा सकता। सोना के इस ट्वीट का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके ख़िलाफ़ भी हैं। बता दें कि अर्नब गोस्वामी फ़िलहाल मुंबई के बाहर तलोजा जेल में बंद हैं।
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (फाइल फोटो)
बता दें कि अर्नब गोस्वामी पर कथित आरोप है कि उन्होंने वर्ली स्थित रिपब्लिक टीवी के ऑफ़िस में काम करवाने के बाद डिज़ाइनर की फर्म का भुगतान नहीं किया था। उनका नाम अन्वय नाइक के सुसाइड नोट में भी लिखा था। 4 नवम्बर को अर्नब को उनके घर से गिरफ़्तार किया गया था।
इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट अर्नब गोस्वामी को अंतरिम ज़मानत देने से इंकार कर चुका है और अब अर्णब गोस्वामी ने हाई कोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार 11 नवम्बर को सुनवाई होनी है।