Breaking NewsBusinessTop NewsWorldक्राइमदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिविदेशसोशल मीडिया
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति हुई नीलाम, सरकार की हुई 22 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की आखिरकार नीलामी हो गई है। दाऊद इब्राहिम की 7 प्रॉपर्टी में से 6 प्रॉपर्टी बिक गई हैं। दाऊद इब्राहिम की इन 6 संपत्तियों को दिल्ली के रहने वाले दो वकीलों ने खरीदा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते यह नीलामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। SAFEMA की धारा 68F के तहत वॉन्टेड अपराधियों और उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा सकती है।
अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति की नीलामी कर सरकार को 22,79,600 रुपये की कमाई हुई है। जिन छह संपत्तियों की नीलामी की गई है उसमें वकील अजय श्रीवास्तव ने दो प्रॉपर्टी और वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने चार संपत्ति खरीदी है। जिन चार संपत्तियों को भूपेंद्र भारद्वाज ने खरीदी है उनमें 4,5,7 और 8 नंबर की संपत्ति शामिल है। जबकि वकील अजय श्रीवास्तव ने जिन संपत्तियों खरीदी है उनमें 6 और 9 नंबर की संपत्ति शामिल है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
1993 सीरियल बम धमाकों का आरोपी और अंतरराष्ट्रीय भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम की मुम्बई में भी कई संपत्तियां जप्त की गई थीं, लेकिन उन्हें नीलाम करने में सरकार को 25 साल से भी ज्यादा का समय लग गया। साल 2018 में साफेमा दाऊद के गढ़ नागपाड़ा में बने रौनक अफ़रोज़ होटल, डाम्बर वाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस को बेचने में क़ामयाब हुई थी। उसके बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट भी एजेंसी नीलाम करने में कामयाब रही।
गौरतलब है कि 1993 सीरियल बम धमाकों का आरोपी और अंतरराष्ट्रीय भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम की मुम्बई में भी कई संपत्तियां जप्त की गई थीं, लेकिन उन्हें नीलाम करने में सरकार को 25 साल से भी ज्यादा का समय लग गया। साल 2018 में साफेमा दाऊद के गढ़ नागपाड़ा में बने रौनक अफ़रोज़ होटल, डाम्बर वाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस को बेचने में क़ामयाब हुई थी। उसके बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट भी एजेंसी नीलाम करने में कामयाब रही।