Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

अर्णब गोस्वामी द्वारा अपनी जान को खतरा बताने पर फिल्ममेकर ने कहा- मुंबई का किंग मुंबई पुलिस, बयान का विरोध शुरू

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बाद जहां उनके प्रशंसक और साथी पत्रकार उनकी जल्द रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाए हुए हैं। उनका परिवार न्यायालयों में न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं कुछ लोग उनकी इस गिरफ्तारी को जायज ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें पुलिस वैन में बैठे हुए अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस से अपनी जान को खतरा बता रहे हैं। जब अर्नब गोस्वामी को तलोजा जेल में स्थानांतरित किया गया तो पुलिस वैन में जेल जाते वक्त पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों को वैन के अंदर से ही बताया कि उन्हें पिटा गया है और उनकी जान को मुंबई पुलिस से खतरा है।

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (फाइल फोटो)

 

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के इसी बयान को बॉलीवुड फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुंबई का किंग कौन? वो है मुंबई पुलिस..और यही एक सत्य है।’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने उनका विरोध किया तो कुछ लोगों ने उनके ट्वीट पर अपना समर्थन दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अर्णब गोस्वामी को लेकर विवादित ट्विट कर चुके हैं। कुछ महीनों पहले रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, ‘मेरी आदित्य चोपड़ा करण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख खान और सलमान खान और दूसरे तमाम लोगों को एक आखिरी सलाह है। सिर्फ फिल्मों में हीरो बनाना और बनना काफी नहीं है। अब जरूरी है कि अर्णब गोस्वामी जैसे विलेन के खिलाफ आवाज उठाई जाए।’
उन्होंने आगे लिखा था, ‘ सच यह है कि वह (अर्णब गोस्वामी) हम लोगों को ऐसा दिखा रहे हैं, जैसे कोई अपराधी हों… रेपिस्ट हों। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे लोगों का खुलकर सामना किया जाए’। तब भी सोशल मीडिया पर लोगों ने राम गोपाल वर्मा और बॉलीवुड के अन्य कलाकारों को ट्रोल किया था। बहरहाल, कल बॉम्बे हाईकोर्ट ने अर्णब गोस्वामी को जमानत देने से इंकार करते हुए निचली अदालत में जाने का आदेश दिया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close