Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर का विवादित बयान, अगर अर्णब गोस्वामी को भारत में डर लगता है तो पाकिस्तान चला जाए

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के बाद जहां उनके प्रशंसक और साथी पत्रकार उनकी जल्द रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाए हुए हैं। वहीं कुछ लोग उनकी इस गिरफ्तारी को जायज ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें पुलिस वैन में बैठे हुए अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस से अपनी जान को खतरा बता रहे हैं।

 

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के इसी बयान को बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने आड़े हाथों लेते हुए एक विवादित ट्वीट पोस्ट किया। केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘अगर अर्नब को इंडिया में डर लग रहा है तो उसको पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ केआरके ने एक ट्वीट औऱ कर लिखा- ‘मेरी जान को खतरा है, अर्नब गोस्वामी को ये नहीं कहना चाहिए था। उन्हें इस देश की ज्यूडीशरी पर भरोसा रखना चाहिए। वह हमेशा कहते हैं कि अगर किसी को इंडिया में डर लगता है तो वह पाकिस्तान चले जाए। आज वो खुद डर रहे हैं?क्यों?’

एक्टर कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अर्नब ये बात अच्छे से जानते हैं कि अगर उन्होंने पॉवरफुल लोगों को चैलेंज किया है तो वो उन्हें भी बैक चैलेंज करेंगे। तो उन्हें इस युद्ध को स्वीकार करना चाहिए और एक बहादुर योद्धा की तरह लड़ना चाहिए। लेकिन वह तो बच्चे की तरह रो रहे हैं। मुझे जूते से मारा मेरी जान को खतरा है, मुझे उल्टा लटका कर मारा। मतलब ये ड्रामा है।’

केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- ”मेरा सिंपल फंडा है जिंदगी में, किसी को चैलेंज मत करो अगर आपके पास लड़ने की शक्ति नहीं है तो। ..और अगर आप किसी को चैलेंज कर रहे हो तो उसे एक योद्धा की तरह फेस करो। न कि बच्चे की तरह रोना शुरू कर दो। अगर आप बच्चे हो तो सॉरी कहो और कहो कि हां तुम ड्रामा कर रहे थे वो भी टीआरपी के लिए।”

केआरके ने शहीद भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा- ‘असल देशभक्त भगत सिंह ने 24 साल की उम्र में अपनी जान देश के नाम कर दी थी। लेकिन उन्होंने ब्रिटिश लोगों को सॉरी नहीं कहा था। अपनी आखिरी सांस तक वो लड़े थे। वह गोरे उन्हें देशद्रोही कहते थे और उन्हें लटका दिया गया। तो ऐसे में अर्नब को भी ब्रेव होकर लड़ना चाहिए। डरपोक बच्चे की तरह रोना बंद करो।’

बता दें कि कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। कमाल आर खान सोशल मीडिया पर दैनिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं। खास बात तो यह है कि कमाल आर खान के ट्विट खूब वायरल होते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close