Breaking NewsBusinessTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलव्यापारसिनेमासोशल मीडिया
बॉलीवुड मॉडल और एक्टर अर्जुन रामपाल के घर NCB ने मारा छापा, गर्लफ्रेंड का भाई पहले से जेल में, अब ड्राइवर गिरफ्तार

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा। एनसीबी की एक टीम ने अर्जुन रामपाल के घर और दफ्तर में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनसीबी सूत्रों के अनुसार, एक्टर अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि ड्रग्स केस में कई बड़े स्टार के साथ अर्जुन रामपाल का नाम भी सामने आ चुका है।
Narcotics Control Bureau conducts raid at the premises of actor Arjun Rampal in Mumbai
(file pic) pic.twitter.com/QZGj900hNb— ANI (@ANI) November 9, 2020
बॉलीवुड मॉडल और एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को एनसीबी ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में एक बार फिर हिरासत में लिया है। खबर है कि अगिसियालोस को केस में जमानत मिल गई थी, जिसके तुरंत बाद एनसीबी ने उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया है। दोनों मुंबई में कोकीन की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन ओमेगा गोडविन के संपर्क में थे।
एनसीबी ने रविवार को बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच करते हुए ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर भी छापा मारा था। इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। दो गवाहों की मौजूदगी में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में अभी तक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ हो चुकी है। एनसीबी को करिश्मा के घर से भी चरस और सीबीडी ऑयल मिला था। इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रॉडक्शंस के पूर्व एक्जिक्यूटिव प्रड्यूसर क्षितिज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था।