Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

कॉमेडियन राजीव निगम के बेटे का 9 वर्ष की आयु में निधन, पिता के जन्मदिन पर बेटे ने ली अंतिम सांस

कोरोनाकाल में हम सब एक डर के साए में जी रहे हैं, मालूम नहीं किसके साथ क्या अनहोनी हो जाए। अब देखिए, मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और अभिनेता राजीव निगम के मात्र 9 साल के बेटे देवराज का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी कॉमेडियन ने खुद दी। बता दें कि, कल ही कॉमेडियन राजीव निगम का जन्मदिन था लेकिन केक काटने से पहले ही उनका बेटा इस दुनिया को छोड़कर चला गया।

9 वर्षीय बेटे की अचानक हुई मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। राजीव निगम ने बेटे के निधन पर दुख जताते हुए फेसबुक पर लिखा है, ‘ये कैसा सरप्राइज मिला है मेरे जन्मदिन पर। मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ कर चला गया। बिना बर्थडे का केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है।’

जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन राजीव निगम का बेटा देवराज निगम एक ‘स्पेशल चाइल्ड’ था। दो साल पहले भी उनकी तबियत काफी नासाज थी। 2018 में 11 मई को राजीव निगम ने अपने बेटे की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था ‘मेरा बेटा कल से बहुत क्रिटिकल है, वेंटीलेटर पर है। आप सब लोग उनके लिए दुआ करें कि वो जल्दी स्वस्थ हो जाए’। 13 दिन के बाद भी देवराज के स्वास्थ में कोई फ़र्क नहीं आया था। तब उन्होंने फिर से अपनी चिंता सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने लिखा था ‘आज 13 दिन हो गए हैं मेरे बेटे देवराज को अभी भी होश नहीं आया है, ICU में है आप सबकी दुवाओं और प्रेयर्स की जरूरत है..भगवान उसको जल्दी स्वस्थ करे।’ तीन महीने बाद उनके बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज मिला था। इस साल 7 अगस्त को कानपूर में राजीव निगम के पापा का देहांत हो गया था।

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और अभिनेता राजीव निगम के बेटे देवराज के आकस्मिक निधन पर कॉमेडियन सुनील पाल ने भी दुख जताया है। उन्होंने देवराज और राजीव निगम की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘प्यारे दोस्त राजीव निगम के बेटे देवराज के दुनिया से जाने की खबर सुनकर मैं निशब्द हो गया हूं।’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close