Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश
कंगना राणावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना ‘गजनी’ से की, लोगों ने कहा-कंगना को है इलाज की जरूरत

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अक्सर अपने बयानों से गैर-बीजेपी दलों की सरकारों पर आलोचनात्मक टिप्पणी करती रहती हैं। इसके लिए अभिनेत्री के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मगर अब कंगना राणावत ने भारत से दूर अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है।
Not sure about Gajni Biden who’s data crashes every 5 minutes, all the medicines they have injected in to him he won’t last more than a year, clearly Kamal Harris will run the show.
When one woman rises, she makes the way for every woman.
Cheers to this historic day 👏👏👏 https://t.co/hpcy0YksRz— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 8, 2020
अभिनेत्री कंगना राणावत ने भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की एक स्पीच का वीडियो शेयर कर यूएस के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना ‘गजनी’ से कर दी है। कंगना राणावत ने लिखा, ‘गजनी बिडेन पर भरोसा नहीं है जिनका डेटा हर 5 मिनट पर क्रैश कर जाता है। उनमें सभी दवाइयां इन्जेक्ट कर दी गई हैं लेकिन वह एक साल से ज्यादा नहीं चलेंगे, साफ है कि कमला हैरिस ही सरकार चलाएंगी।’
आगे कंगना राणावत ने लिखा, ‘जब एक महिला ऊपर उठती है तो वह हर एक महिला के लिए रास्ता बना देती है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए बधाई।’ बता दें कि कंगना से पहले कई बॉलिवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जो बाइडेन की डोनाल्ड ट्रंप पर जीत की तारीफ करते हुए आगामी यूएस प्रेजिडेंट को बधाई दी है। 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।
This lady really needs some treat'ment
She has Names for each one wh0 are n0t in fav0r of BJP
Bi'den Gaj'ni
Mumb'ai P0K
Bollyw00d Bullydaw00d Gu'tter
Far'mers Terr0r'istGet well S00n.
— Raj Nagar (@RajNagar84) November 8, 2020
वहीं, कंगना राणावत की पोस्ट को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, “इस लेडी को वाकई इलाज की जरूरत है। जो बीजेपी का सपोर्ट नहीं करते, वह उनका नाम रख देती है। बाइडन- गजनी, मुंबई -पीओके, बॉलीवुड- बुलीवुड, गटर, किसान- आतंकवादी। गेट वेल सून।”