Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडियाहिमाचल प्रदेश

कंगना राणावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना ‘गजनी’ से की, लोगों ने कहा-कंगना को है इलाज की जरूरत

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अक्सर अपने बयानों से गैर-बीजेपी दलों की सरकारों पर आलोचनात्मक टिप्पणी करती रहती हैं। इसके लिए अभिनेत्री के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मगर अब कंगना राणावत ने भारत से दूर अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है।

 

अभिनेत्री कंगना राणावत ने भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की एक स्पीच का वीडियो शेयर कर यूएस के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना ‘गजनी’ से कर दी है। कंगना राणावत ने लिखा, ‘गजनी बिडेन पर भरोसा नहीं है जिनका डेटा हर 5 मिनट पर क्रैश कर जाता है। उनमें सभी दवाइयां इन्जेक्ट कर दी गई हैं लेकिन वह एक साल से ज्यादा नहीं चलेंगे, साफ है कि कमला हैरिस ही सरकार चलाएंगी।’

आगे कंगना राणावत ने लिखा, ‘जब एक महिला ऊपर उठती है तो वह हर एक महिला के लिए रास्ता बना देती है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए बधाई।’ बता दें कि कंगना से पहले कई बॉलिवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जो बाइडेन की डोनाल्ड ट्रंप पर जीत की तारीफ करते हुए आगामी यूएस प्रेजिडेंट को बधाई दी है। 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।

 

वहीं, कंगना राणावत की पोस्ट को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, “इस लेडी को वाकई इलाज की जरूरत है। जो बीजेपी का सपोर्ट नहीं करते, वह उनका नाम रख देती है। बाइडन- गजनी, मुंबई -पीओके, बॉलीवुड- बुलीवुड, गटर, किसान- आतंकवादी। गेट वेल सून।”

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close