Breaking NewsTop Newsजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

J&k में 370 हटने पर दुश्मन आए नजदीक, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला मिलकर लड़ेंगे जिला विकास परिषद के चुनाव

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटे एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। मगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे महबूबा मुफ्ती,फारूक अब्दुल्ला और अमर अब्दुल्ला जैसे वरिष्ठ नेता अब तक धारा 370 की बहाली के मुद्दे पर स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। पीपल्स अलायंस फॉर गुप्कार ने शनिवार को अपनी बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में दावेदारी करने की बात कही है। इस गठबंधन के प्रवक्ता सज्जाद लोन ने कहा कि जल्द ही इस चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी। शनिवार को नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के घर हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया है।

बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को फारूक अब्दुल्ला के निवास भठिंडी में पीपल्स अलायंस फॉर गुप्कार अलायंसकी बैठक हुई। इस बैठक के बाद गठबंधन ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया। सज्जाद लोन ने कहा कि सभी उम्मीदवारों के बारे में फैसला फारूक अब्दुल्ला लेंगे।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस भी साफ कर चुकी है कि वह भी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की तरफ से कहा गया कि उन्होंने सभी जिलों के नेताओं से बात की है। उसके बाद फैसला लिया गया कि वह चुनाव में भाग लेंगे। कांग्रेस का कहना है कि उनका मुख्य मुद्दा विकास होगा। प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर की तरफ से कहा गया कि वह बीजेपी को खुला मैदान नहीं दे सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई विकास नहीं करवाया गया और सिर्फ बातों की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस जिला विकास परिषद चुनाव में भाग लेकर इन मुद्दों पर काम करेगी। उनका कहना था कि उनके नेताओं में अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ बाते है जो कि वह चुनाव अधिकारी से मिलकर उनके सामने रखेंगे।

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के अलावा सरपंच और पंच के रिक्त पदों पर चुनाव 1 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 8 चरणों में होंगे। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (PAGD) का गठन पिछले महीने हुआ था और जम्मू में अपनी पहली बैठक में DDC चुनावों में भाग लेने का फैसला किया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close