Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में BJP विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से लव मैरिज करना वाला अजितेश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से लव मैरिज कर चर्चा में आए अजितेश एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि शनिवार को अजितेश को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 2019 में प्रेमनगर इलाके के होटल में एमआर अमित पर हमला करने का आरोप है। पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इससे पहले अजितेश ने सड़क पर दीपांशु नाम के युवक को बेरहमी से पीटा था, जिससे उसको गंभीर चोट भी आईं। अजितेश ने कुछ समय पहले पहले बीजेपी विधायक की पुत्री के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद अजितेश का नाम मीडिया की सुर्खियों में आ गया था।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आए दिन अजितेश की गुंडई के मामले आते रहते हैं। पुलिस में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं। वहीं, अजितेश पूरे मामले के पीछे विधायक का हाथ होने का आरोप लगा रहा है। वह इसे राजनीतिक साजिश कह रहा है।

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा अपने पति अजितेश के साथ (फाइल फोटो)

पिछले साल एमआर को पीटने के आरोप में अजितेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेमनगर कोतवाली पहुंची तो अजितेश की पत्नी साक्षी मिश्रा भी पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गईं। दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर कोतवाली पहुंची साक्षी काफी परेशान दिख रही थीं। पुलिस पर जब कोतवाली से कोर्ट लेकर गई तो साक्षी बेटे के साथ कोर्ट भी पहुंच गईं। आपको बता दें कि तीन महीने पहले ही साक्षी ने बेटे को जन्म दिया था।

विदित हो कि भाजपा से बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा पिछले साल 3 जुलाई को अपने घर से अचानक चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अजितेश से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था। इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था। ये दोनों वीडियो वायरल हो गए थे, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close