Breaking NewsLife StyleTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

न्यूड फोटोशूट को लेकर पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे के खिलाफ न्यूड फोटो शूट को लेकर मचा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन के खिलाफ गोवा में न्यूड फोटो शूट का मामला सामने आया है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि 4 नवंबर को जब मिलिंद सोमन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे थे। उस दिन मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह न्यूड होकर दौड़ते नजर आ रहे थे। मिलिंद सोमन ने इस फोटो के साथ, ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ कैप्शन भी लिखा था। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत आई थी।

मिलिंद सोमन की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद गोवा के एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल ‘गोवा सुरक्षा मंच’ ने वास्को पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में गोवा सुरक्षा मंच ने आरोप लगाया गया था कि सोमन के सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो अपलोड करने से गोवा की छवि और संस्कृति का अपमान हुआ है। इस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 

जानकारी के मुताबिक साउथ गोवा के एसपी पंकज सिंह ने कहा कि कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। गौरतलब है कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है।

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में न्यूड शूट करने को लेकर FIR दर्ज की गई थी। पूनम पांडे के खिलाफ ये शिकायत सरकार के वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई शिकायत के बाद हुई थी। बताया जा रहा है कि पूनम पांडे को इस मामले में बेल मिल चुकी है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close