Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बीजेपी नेता अमित शाह ने किया आदिवासी परिवार के घर भोजन, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चर्चा हुई शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने मिशन पश्चिम बंगाल पर तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी की पहली तस्वीर में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह नजर आए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बांकुड़ा जिले के चातुर्डीह गांव में केला और शाल के पत्ते पर आदिवासी परिवार के घर में दोपहर को भोजन किया। उनके साथ बीजेपी के महासचिव व प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भी मौजूद थे।

 

अमित शाह के लिए आदिवासी परिवार के घर में खाने की खास व्यवस्था की गयी थी। अमित शाह आदिवासी परिवार के घर में जमीन पर बैठकर केला और शाल के पत्ते में दोपहर को भोजन किया। उनके लिए भोजन में रोटी, भात-दाल, आलू पोस्तो, पोस्तो बड़ा और चटनी को परोसा गया था। गृहमंत्री अमित शाह को महिलाओं ने मिठाई भी देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से मिठाई लेने से इनकार कर दिया। खाना खाने के बाद अमित शाह आदिवासी परिवारों के सदस्यों से मिलें और उनके परिवार के लिए मंगलकामना की और वहां पर बिछाये गये खटिया पर बैठकर उनसे बातें की।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ बीजेपी के महासचिव व प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भी मौजूद रहे

गौरतलब है कि बीजेपी नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचें हैं। गुरुवार को बांकुड़ा पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद रवींद्र भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुए।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमित शाह किसी गरीब के घर में भोजन कर रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2017 में भी बतौर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उत्तर बंगाल के नक्सलबाड़ी में एक आदिवासी व्यक्ति के घर भोजन किया था। हालांकि उसके अगले दिन ही उक्त आदिवासी परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया था।

 

बीजेपी नेता अमित शाह प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं और जिले में पार्टी के संगठन का जायजा लेने के लिए बांकुड़ा पहंचे थे। पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल- मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close