Breaking NewsTop NewsTravelदेशवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया

जाम में फंसी थी ऐंबुलेंस, रास्ता बनाने के लिए 2 किलोमीटर दौड़ा ट्रैफिक कॉन्स्टेबल, वीडियो वायरल

कोरोनाकाल में रेल यातायात प्रभावित होने के चलते सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ में बढ़ता जा रहा है ट्रैफिक पुलिस का काम। अपने काम को बखूबी करते हुए एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की हर तरह तारीफ की जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जाम में फंसी एंबुलेंस के लिए रास्ता खुलवाने के लिए लगभग दो किलोमीटर तक एंबुलेंस के आगे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तेलंगाना के हैदराबाद में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है। घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है। जब ट्रैफ़िक अपने चरम पर था, कॉन्स्टेबल जी बाबजी ने देखा कि एक ऐंबुलेंस में मरीज है और वह जाम में फंसी है। ऐंबुलेंस का चालक निकलने के लिए प्रयास कर रहा है कि लेकिन चौतरफा लगे जाम में उसे रास्ता नहीं मिल रहा है।

 

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जी बाबजी तुरंत ऐक्शन में आए और ऐंबुलेंस के सामने आकर रास्ता बनाने लगे। वह तेजी से लोगों को किनारे करके ऐंबुलेंस का रास्ता बनाने लगे। बाबजी ने बताया कि उन्होंने ऐंबुलेंस का रास्ता साफ करवाने के लिए हर प्रयास किए। जीपीओ जंक्शन, अब्दिस और आंध्र बैंक, कोटि के बीच लोगों को प्यार, डांट और फटकार लगाकर रास्ता बनाना पड़ा। बाबजी ने आगे बताया, ‘लगभग 7 बजे का समय था, ऐंबुलेंस जीपीओ जंक्शन पहुंची। मेरी नजर ऐंबुलेंस पर पड़ी जो जाम के बीच में फंसी थी। मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ करना पड़ेगा। जैसा कि समय कीमती था, मैं आंध्र बैंक की ओर भागा और ऐंम्बुलेंस के लिए कुछ जगह बनाने के लिए मोटर चालकों से निवेदन किया।’

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की ईमानदारी देखकर जाम में फंसे अन्य वाहन चालक प्रशंसा में ताली बजाने लगे। उन्होंने कहा, ‘कई मोटर चालकों ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा कि मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी हुई और संतुष्टि भी।’

बता दें कि ऐंबुलेंस के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का एंबुलेंस के आगे दौड़ते हुए रास्ता खुलवाने का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close