Breaking NewsTop NewsTravelऑटोक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

BMW से दिल्ली पुलिस के सिपाहियों को कुचलने वाला कुलदीप बिधूड़ी AAP से DUSU अध्यक्ष का रह चुका उम्मीदवार

देश की राजधानी नई दिल्ली के सरिता विहार में अपनी BMW कार से कांस्टेबल को कुचलने वाला कुलदीप बिधूड़ी गिरफ्तार किया जा चुका है। विदित हो कि आरोपी कुलदीप को सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए जन्मदिन मनाने से दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबलों ने रोका था तो उसने उन पर कार चढ़ा दी थी। घटना दिल्ली के सरिता विहार में 3-4 नवंबर की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कुलदीप 28 साल का है और लॉ की पढ़ाई करने के साथ अपना जिम भी चलाता है।

इस घटनाक्रम में शराब के नशे में चूर रईसजादे बीच सड़क पर अपनी कार रोक जन्मदिन मना रहे थे। केक कार के ऊपर रखकर कुछ लड़के शोर भी मचा रहे थे। तभी बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल जितेंद्र और अंकुर ने उन लड़कों को रोका तो लड़कों ने कहा कि ‘हम लोकल हैं, जन्मदिन की पार्टी यही होगी। देखते हैं कोन रोकता है।’ इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने और स्टाफ को बुला लिया। जैसे ही स्टाफ जिप्सी से आते दिखाई दिया, लड़कों ने तेजी से बीएमडब्लू कार भगा दी। पुलिस की जिप्सी ने उनका पीछा किया और बाइक सवार कांस्टेबल जितेंद्र और अंकुर ने उन्हें आगे जाकर रुकने का इशारा किया। तभी लड़कों ने उन पर जानबूझकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी। इस वारदात में कांस्टेबल अंकुर तो बाल-बाल बच गए लेकिन कॉन्स्टेबल जितेंद्र के दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हो गए, इसके बाद बीएमडब्ल्यू कार तेजी से आगे निकल गई।

दिल्ली पुलिस से भागने के दौरान नशे में चूर कुलदीप बिधूड़ी की क्षतिग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार

अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस की जिप्सी जब पीछा करते हुए आगे बढ़ी तो पता चला कि बीएमडब्लू कार ने एक जूस की दुकान में जबरदस्त टक्कर मार दी है। पुलिस को कार में एक लड़का घायल मिला। वहीं कार के दोनों एयर बैग और दरवाजे खुले हुए थे। कार के अंदर बीयर की बोतलें भी मिलीं।

दिल्ली पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि बीएमडब्लू कार फरीदाबाद के अमित भड़ाना के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन उसने अपने भतीजे कुलदीप को यह वाहन चलाने के लिए दिया था। कुलदीप दिल्ली के मदनपुर खादर का रहने वाला है। कुलदीप ही अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था। पुलिस को कार के अंदर से आरोपी कुलदीप विधूड़ी का मोबाइल भी बरामद हुआ था।

प्रतीकात्मक तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, 2015 में आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग से दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र चुनावों में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है। उस वक्त उसकी तीसरी पोजिशन आई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी बिधूड़ी पर दो मामलों में पहले से केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close