Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमवायरलविदेशसोशल मीडिया

अपनी मासूम बच्चियों के साथ रेप-टॉर्चर करने वाले मां-बाप को मिली 723 साल की कैद की सजा

जिस तरह अपराध का कोई धर्म नहीं नहीं होता है, उसी तरह उसका कोई अपराध स्थल भी नहीं होता है। आज सारे विश्व में मासूम बच्चियों के साथ यौनाचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। छोटी-छोटी बच्चियां बाहर के अंधेरे से बचते हुए घर में अपने मां-बाप को रक्षक समझती हैं किन्तु कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनमें ये रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में एक महिला को अपनी बेटी और अपनी सौतेली बेटी के यौन शोषण के आरोप में 700 साल से भी ज्यादा की कैद सुनाई गई है। वहीं, इस मामले में लिजा के पति माइकल लेशर को 438 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है।

सजा पाने वाली लिजा और उसके पति माइकल लेशर (साभार:सोशल मीडिया)

41 साल की लिजा मैरी लेशर को 2 नवंबर को 723 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस केस का फैसला जज स्टीफन ब्राउन ने सुनाया और अमेरिकी कानूनों के हिसाब से ऐसे केसों में ये अधिकतम सजा होती है। लिजा पर रेप, सोडोमी और सेक्शुएल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लिजा ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी बेटी और अपनी सौतेली बेटी का कई सालों तक यौन शोषण किया था।

उल्लेखनीय है कि इस केस को सबसे पहले साल 2007 में रिपोर्ट किया गया था लेकिन इसके बाद इसे पीड़ितों की रिक्वेस्ट पर दोबारा खुलवाया गया था। इस मामले में बात करते हुए अस्सिटेंट एटॉर्नी कॉर्टनी श्लेक ने बात करते हुए कहा कि पीड़ितों ने कई सालों तक इन राक्षसों के साथ जीवन बिताया है।
उन्होंने आगे कहा कि एक दशक से भी ज्यादा समय तक कई तरह की तकलीफें झेली हैं। इस केस में इन लोगों को जो सजा मिली है, उन्हें ये लोग डिजर्व करते हैं और इस मामले में पूरी तरह से न्याय हुआ है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close