Breaking NewsLife StyleTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनवायरलसिनेमासोशल मीडिया

गोवा में सरकारी संपत्ति पर अश्लील वीडियो शूट करने को लेकर मॉडल पूनम पांडे के खिलाफ हुई FIR दर्ज

अक्सर अपने बयानों और मॉडलिंग फोटोशूट को लेकर विवादों में रहने वाली पूनम पांडे एक बार फिर मुश्किलों से घिरती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग के बाद कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि ये अज्ञात बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की अश्लील वीडियो शूट कर रहा था, जिसके बाद पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, पूनम पांडे चापोली डाम पर एक अश्लील वीडियो शूट कर रही थीं, जिसके बाद महिला विंग ने यह एक्शन लिया है।

एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ दी शिकायत में कहा गया है कि ‘हम आपका ध्‍यान एक्ट्रेस पूनम पांडे वाले कथित पोर्न वीडियो की ओर दिलाना चाहते हैं जो राज्‍य में सोशल मीडिया में चल रहा है। यह वीडियो एक तरह से गोवा की महिलाओं पर ‘हमला’ है और इससे राज्‍य की छवि धूमिल हुई है। इस पोर्न वीडियो की शूटिंग कानाकोना में चापोली डैम में की गई है, यह अपनी संस्‍कृति के लिए मशहूर कानाकोना के लोगों के लिए बड़े झटके की तरह है।’

शिकायत में आगे कहा गया है कि ‘हम हैरान है कि किस तरह इस वीडियो को सरकारी संपत्ति में शूट किया गया और किसकी इजाजत से? इस बारे में जांच किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई की जरूरत है। आमतौर पर मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा शूटिंग के लिए इजाजत देती है। चापोली डेम, जल संसाधन विभाग की संपत्ति है जिसके मंत्री फिलिप नेरी रॉड्रिग्‍स हैं। मुख्‍यमंत्री सावंत, जल संसाधन मंत्री और पूनम पांडे को गोवा की छवि को धूमिल करने का दोषी ठहराया जाना चाहिए।’

विदित हो कि इससे पहले गोवा में एक्ट्रेस पूनम पांडे तब सुर्खियों में आई थीं, जब हनीमून के दौरान दोनों के बीच हुई लड़ाई झगड़े के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिसारत में लिया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया था। सैम के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए पूनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हम एक बार फिर साथ में हैं। आपको बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2013 में आई फिल्म नशा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close