Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बीजेपी ने मध्यप्रदेश में थमाया पूर्व मंत्री और उनके बेटे को नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप

मध्यप्रदेश में उपचुनाव का पहिया थमते ही उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार और उनके बेटे मुदित शेजवार को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उन पर ये कार्रवाई उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। नोटिस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गौरीशंकर शेजवार से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।

प्रदेश बीजेपी द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है ‘विधानसभा क्रमांक 142 सांची उप चुनाव 2020 के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध आपके द्वारा निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियां पाई गई हैं। आपके इस कृत्य की शिकायतें प्रदेश नेतृत्व को प्राप्त हुई हैं। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

यही नहीं, गौरीशंकर शेजवार के अलावा भाजपा ने ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस लीडर सतीश सिकरवार के पिता व पूर्व विधायक गजराज सिकरवार को भी ‘कारण बताओ नोटिस’ सौंपा है। बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा कहे जाने के बाद भी वे उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

डॉ शेजवार और उनके पुत्र मुदित शेजावार रायसेन जिले के सांची और श्री सिकरवार मुरैना जिले के सुमावली में सक्रिय रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close