Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशपंजाबवायरलसोशल मीडिया

लुधियाना में एक युवक ने मशहूर होने के लिए फाड़े गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने, आरोपी गिरफ्तार

समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो दिन-रात कठिन परिश्रम करते हुए अपनी उपलब्धियों से देश-दुनिया में अपना, अपने परिजनों का नाम रोशन करते हैं। मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं हमारे समाज में, जो मशहूर होने के लिए गलत तरीके अपनाने लगते हैं जिससे पूरे समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। पंजाब के लुधियाना से सिखों की पवित्र किताब गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली कि टिब्बा रोड पर जवद्दी वालों की कोठी को जाने वाले चौराहे के पास दो बाइक सवार युवक कुछ फेंककर गए हैं। जांच में सामने आया कि खेतों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फटे पन्ने थे। सूचना मिलते ही जॉइंट पुलिस कमिश्नर कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

 

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस युवक सेवा सिंह ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी, दरअसल उसी ने यह हरकत की थी। आरोपी एक पंजाबी अखबार में काम करता है और सबसे पहले खबर देने के चक्कर में उसने यह वारदात कर दी। धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपी सेवा सिंह प्रेम विहार कालोनी में रहता है। वह बटाला के एक अखबार के लिए काम करता है। अखबार के लिए बने वॉट्सऐप ग्रुप में जॉइन करने के बाद सबसे पहले खबर देने के चक्कर में उसने खुद ही बेअदबी कर दी। फिर आरोपी ने सिंह सभा गुरुद्वारा के बदलेव सिंह को सूचना दी कि जवद्दी वालों की कोठी को जाने वाले चौराहे के पास खेतों में दो बाइक सवार कुछ फेंककर गए हैं। जब वहां जाकर देखा गया तो वह श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के सैची साहिब और गुटका साहिब के अंग थे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close