Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव: समस्‍तीपुर में प्रत्‍याशी को मारी गोली, हमलावर फरार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जुबानी तीर के साथ गोलीबारी भी देखने को मिल रही है जोकि लोकतंत्र के लिए ख़तरे की आहट है। शिवहर में उम्मीदवार की हत्या के बाद अब समस्तीपुर में एक प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामने आया है। कल्याणपुर विधानसभा से युवा क्रांति दल के प्रत्याशी संजय दास को बुधवार सुबह बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी।

युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार का इलाज करते हुए डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशी संजय सुबह अपने घर से कुछ मोर्निंग वॉक के लिए निकले थे। अचानक रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों से हमला कर दिया। जिससे वह वहीं गिर गए। मौके पर जुटे लोगों ने जल्दी से पास के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। बताया जा रहा है कि गोली संजय के पैर में लगी है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर की है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल में जुट गई है। अबतक हमले के पीछे की वजहों का पता नही चल पाया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close