Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दामनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
जावेद अख्तर ने कंगना राणावत के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का केस, ऋतिक रोशन मामले में धमकी देने का लगाया था आरोप

अपनी एक्टिंग और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार जावेद अख्तर द्वारा लिए गए एक्शन से कंगना राणावत सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के मुताबिक, जावेद अख्तर ने अभिनेत्री कंगना राणावत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बता दें कि ऋतिक रोशन के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात करते हुए कंगना राणावत ने जावेद अख्तर द्वारा घर बुलाने और धमकी देने का आरोप लगाया था।
बता दें कि अभिनेत्री कंगना राणावत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था, “जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे रितिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?”
स्पॉटब्वॉय से मिली जानकारी के मुताबिक, सूत्र का कहना है, “जावेद साहब काफी सहनशील स्वभाव के हैं, लेकिन ये सब चीजें काफी समय से चल रही थीं। इसके खिलाफ एक्शन लेना जरूरी हो गया था। जावेद साहब ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।” सूत्र ने आगे बताया कि मामला, वास्तव में अब कोर्ट में है। जावेद साहब इस लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। कोर्ट के बाहर किसी भी समझौते के लिए जावेद साहब तैयार नहीं हैं। अब लगता है कि कंगना राणावत के खिलाफ कानूनी मुश्किलें असल में बढ़ेंगीं।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप पर बात करते हुए कंगना राणावत ने पिंकविला से कहा था, “जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया था और कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। तुम सुसाइड तक का सोच सकती हो। यह सारी चीजें उन्होंने मेरे से कही। उन्होंने ऐसा क्यों सोचा कि अगर मैं ऋतिक रोशन से माफी नहीं मागती हूं तो मैं सुसाइड कर लूंगी? वह मेरे ऊपर चिल्लाए। गुस्सा भी किया। मैं उनके घर पर बैठी हुई कंपकंपा रही थी।”
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कंगना राणावत किसी मुश्किल में घिरती नजर आ रही हो। इससे पहले बांद्रा की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कंगना राणावत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ कंगना राणावत और उनकी मैनेजर बहन रंगोली चंदेल को समन भेजकर 10 नवंबर से पहले हाजिर होने को कहा है। इसके अलावा किसानों पर ट्वीट को लेकर भी कंगना राणावत पर कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दरअसल कंगना राणावत पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और वो कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करती रही हैं। बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते हुए अभिनेत्री कंगना राणावत ने बॉलीवुड हस्तियों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।