Breaking NewsGamesTop NewsWorldदेशवायरलसोशल मीडिया

‘आई रिटायर’ लिख पीवी सिंधु ने की पोस्ट तो फैन्स हुए परेशान, पढ़िए क्या है मामला

देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु बैडमिंटन कोर्ट पर शॉट लगाते हुए अपनी उपलब्धियों से अपने फैंस को हैरान और गौरवान्वित महसूस करवाती रहती हैं। मगर इस बार सिंधु के एक डिजिटल शॉट से अचानक देश-दुनिया में फैले हुए उनके फैंस परेशान और दुखी हो गए। बता दें कि सोमवार को ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- डेनमार्क ओपन अंतिम था, मैं रिटायर हो रही हूं। सिंधु ने आगे लिखा, ‘मैं पिछले कुछ समय से अपनी भावनाओं को जाहिर करने के बारे में सोच रही थी। मैं मानती हूं कि मैं इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रही हूं। यह इतना गलत लगता है, आप जानते हैं। यही कारण है कि मैं आज आपको यह बताने के लिए लिख रही हूं कि मैंने किया है।’

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की एकमात्र शटलर ने आगे लिखा, ”यह मानती हूं कि आप इसे पढ़ते वक्त चौंक गए होंगे या भ्रमित होंगे, लेकिन जब तक आप इसे पूरा पढ़ेंगे, तब आप मेरे विचारों को समझेंगे और उम्मीद करती हूं कि मुझे सपॉर्ट भी करेंगे।’

शटलर पीवी सिंधु का यह पोस्ट हालांकि एक मैसेज का हिस्सा बना जो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर स्वच्छता को लेकर लिखा है। उनके फैंस को एक बार तो यही लगा कि वह संन्यास ले रही हैं और डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नमेंट था। हालांकि पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही लोगों को असली मेसेज का पता चला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारतीय शटलर पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

वैश्विक महामारी कोविड-19 को ‘आंखें खोलने वाला’ कहते हुए सिंधु ने लिखा, ‘यह महामारी मेरे लिए आंखें खोलने वाली रही है। मैं सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। मैंने पहले ऐसा किया भी है, मैं फिर से कर सकती हूं लेकिन इस अदृश्य वायरस को कैसे हराऊंगी जिससे पूरी दुनिया परेशान हो गई है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘घर में कई महीने हो गए हैं और हम जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो खुद से सवाल करते हैं। यह सब समझकर और बहुत सी हृदय विदारक कहानियों के बारे में पढ़कर मुझे अपने और इस दुनिया के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला है। डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं होने के कारण यह आखिरी पड़ाव था।’

25 वर्षीय शटलर पीवी सिंधु ने लिखा, ‘आज, मैंने अशांति की इस वर्तमान स्थिति से रिटायर होने का फैसला किया है। मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से रिटायर होती हूं। मैंने अज्ञान से रिटायर होने का विकल्प चुना। इससे भी अहम बात यह है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से रिटायर होना चाहती हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हमें इससे पीछे नहीं हटना चाहिए, हमें बेहतर तरीके से तैयार होने की जरूरत है। हमें एक साथ वायरस को हराना है। आज हम जो चुनेंगे, वह हमारे भविष्य और आने वाली पीढ़ी को परिभाषित करेगा। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते।’

डेनमार्क ओपन में नहीं खेलने के बावजूद, जो अक्टूबर में हुआ था और महीनों के लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाला पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट था, सिंधु ने कहा कि वह एशिया ओपन के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगी। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में सिंधु के अंतिम शब्द राहत देने वाले थे जहां उन्होंने कहा, ‘मैंने शायद आप लोगों को मिनी हर्ट-अटैक दिया, लेकिन इस वक्त अभूतपूर्व उपायों की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि इससे मुझे आप लोगों का ध्यान पाने की जरूरत थी।’

विदित हो कि पूरा संदेश पढ़ने के बाद ये साफ हो गया है कि भारतीय शटलर पीवी सिंधु अपने खेल से रिटायरमेंट नहीं ले रही हैं, वो उन सभी नेगेटिव चीजों से दूरी बनाने की कोशिश करेंगी जो उनकी कामयाबी में रुकावट डाल सकते हैैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऐसी खबरें भी आईं थीं कि सिंधु अपने परिवार के साथ मनमुटाव के बाद इंग्लैंड गईं हैं। इस पर सिंधु ने पिछले दिनों कहा था कि उनका अपने परिवार के साथ कोई विवाद नहीं हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close